
हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत पवित्र माना गया है.इस साल सावन का पवित्र महीना 14 जुलाई 2022 से शुरू हो रहा है और यह 12 अगस्त तक 2022 तक चलेगा. श्रावण मास (Sawan Month 2022) में भक्त भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं.आइए जानते हैं साल 2022 में कब से है सावन का महीना, जानें सावन के सोमवार की तिथियां,महत्व, मंत्र और पूजा विधि.
साल 2022 में सावन (Sawan 2022) 14 जुलाई से शुरू हो रहा है. वहीं सावन महीने का समापन 12 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा के साथ होगा. वहीं सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई को पड़ेगा. इसके अलावा सावन का अंतिम सोमवार 08 अगस्त को पड़ेगा. साल 2022 में सावन के कुल 4 सोमवार पड़ेंगे.14 जुलाई, गुरुवार- श्रावण मास का पहला दि
18 जुलाई, सोमवार- सावन सोमवार व्र
5 जुलाई, सोमवार- सावन सोमवार व्र
01 अगस्त, सोमवार- सावन सोमवार व्र
08 अगस्त, सोमवार- सावन सोमवार व्र
12 अगस्त, शुक्रवार- श्रावण मास का अंतिम दिनधार्मिक मान्यताओं के अनुसार मंत्र जप का बहुत अधिक महत्व होता है. ऊॅं नम: शिवाय का जप करने से सभी तरह के दुख- दर्द दूर हो जाते हैं.ततततनम दिन