
करणी सेना के सहयोग से पीड़ित महिला ने एडीजी बरेली से लगाई न्याय की गुहार
जिला बरेली के ग्राम बरगवां थाना फतेहगंज पूर्वी के एक गरीब पीड़ित महिला सुधा ने करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह के सहयोग से एडीजी बरेली को दिया ज्ञापन पीड़ित महिला सुधा पत्नी प्रेम किशोर के आगे कुछ खाली जमीन पड़ी है जिसमें महिला अपने जानवरों को बनती है दिनांक 8=5=2022 को करीब 11:00 बजे के समय गांव के रामकिशोर पुत्र गंगादीन श्रीमती रीना पत्नी रामकिशोर लड़ैता पुत्री रामकिशोर प्रार्थिनी सुधा की खाली जगह पड़ी में जबरन मिट्टी डालने लगे पीड़ित महिला ने मिट्टी डालने से मना किया तो उपयुक्त लोग गंदी गंदी गालियां देते हुए लाठी-डंडो से मारपीट करने लगे पीड़ित महिला सुधा के कान से श्रीमती रीना ने सोने के कुंडल खींच लिए पीड़ित महिला जान बचाकर अपने घर में चली गई किन्तु उक्त लोग घर में घुसकर पीड़ित महिला के पति रामकिशोर के पैरों पर फावड़े से वार किया जिससे उनके पैर की उंगली कट गई शोरगुल होने पर गांव के काफी लोग आ गए जिन्होंने मुश्किल से उपरोक्त्त लोगों से बचाया उपरोक्त लोग जान से मार देने की धमकी देते हुए कहा कि आज तो बचा लिया अन्यथा हाथ पैर तोड़ कर जान से मार देते पीड़ित महिला को अपने और अपने परिवार की जान का खतरा बना हुआ है इसी संबंध में पीड़ित महिला ने थाना फतेहगंज पूर्वी में जाकर प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तभी पीड़ित महिला ने मजबूर होकर बरेली में करणी सेना के जिला अध्यक्ष ठाकुर राहुल सिंह और उनकी समस्त टीम की सहायता से बरेली एडीजी को दीया प्रार्थना पत्र और उचित कार्रवाई की मांग की पीड़ित महिला को एडीजी बरेली ने दिया न्याय दिलाने का आश्वासन दिया