सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न धर्मगुरूओं के साथ जिला शांति समिति से संबंधित बैठक सम्पन्न हुयी

सीतापुर जिलाधिकारी अनुज सिंह व पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर0पी0 सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न धर्मगुरूओं के साथ जिला शांति समिति से संबंधित बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने विभिन्न धर्मों से आये धर्मगुरूओं से अपील की कि जो भी घटनाएं चल रही है उस पर लोगों को धैर्य बनाये रखना है और लोगों को भी अपने स्तर से बैठक कर समझायें और सही जानकारी पहुंचाने का कार्य करें। यदि किसी को गलतफहमी है तो उसकी सूचना प्रशासन को दें। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर बिल्कुल भी ध्यान न दें। सोशल मीडिया पर कई असामाजिक तत्व तरह-तरह की चीजें पोस्ट करते हैं जिससे लोगों के बीच मतभेद पैदा होता जाता है, इस पर बिल्कुल भी ध्यान न दें। उन्होंने कहा कि शरारती तत्वों पर हमारी विशेष निगरानी रहेगी। किसी प्रकार का यदि कोई शरारती तत्व अशांति फैलायेगा तो उसे बक्शा नही जायेगा। उन्होंने कहा कि सीतापुर के लोगों ने सदैव ही प्रशासन का सहयोग किया है।

अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी डा0 राजीव दीक्षित ने सभी धर्मगुरूओं से अपील की कि जनपद में हमेशा की तरह शांति व्यवस्था बनाये रखने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि सीतापुर जनपद में हमेशा परम्परा रही है कि कभी कोई संवेदनशील मामला होता है तो यहां के लोग शांति बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी घटना हुयी है इससे लोगों में मतभेद पैदा न हो, इसके लिये बैठक के जरिये सभी धर्मगुरूओं से अपेक्षा की जाती है कि लोग संयम बनाये रखने में प्रशासन का सहयोग करेंगे। लोगों को अपने तरीके से समझानें का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जो भी गतिविधियां होंगी उस पर हमारी नजर रहेगी तथा पुलिस की तैनाती पर्याप्त मात्रा में होगी ताकि कोई असामाजिक तत्व अशांति फैलाने की कोशिश न करें। हम सभी को भाईचारे के साथ आपस में मिलजुलकर रहना है और अपने मिलने वालों लोगों से भी अपनी तरफ से समझानें का प्रयास अवश्य करें। उन्होंने कहा कि सीतापुर में जैसी परम्परा बनी है उसको सदैव हमें बनाये रखना होगा। विभिन्न क्षेत्रों से आये हुये धर्मगुरूओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। उन्होंने कहा कि हर थानों पर बैठकें की जा रही हैं और लोगों को समझानें का प्रयास किया जा रहा है।

बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी एन0पी0 सिंह, नगर मजिस्ट्रेट पूजा मिश्रा, डिप्टी कलेक्ट्रेट नेहा मिश्रा, क्षेत्राधिकारी सदर पीयूष सिंह, विभिन्न क्षेत्रों से आये धर्मगुरू सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: