विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज में चलाया विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम

सीतापुर विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज सीतापुर के 22 उत्तर प्रदेश बटालियन एन0सी0सी0 सीतापुर के कैडेट्स ने, जिले के स्काउट एवं गाइड छात्रों एवं विश्वनाथ कल्याण समिति के सहयोग से विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया। इस वृहद वृक्षरोपण कार्यक्रम में 500 से अधिक फलदार एवं छायादार पौधों को राजकीय इंटर कॉलेज सीतापुर, हिंदू कन्या पाठशाला सीतापुर, उजागर लाल इंटर कालेज, जिला होमगार्ड कार्यालय खैराबाद सीतापुर एवं अन्य सरकारी कार्यालयों में लगाया गया। पौधों को विश्वनाथ कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री हरि प्रसाद तिवारी द्वारा उपलब्ध कराया गया था। कार्यक्रम के समापन पर राजकीय इंटर कॉलेज के सभागार में पर्यावरण जागरूकता पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य अनूप कुमार तिवारी जी ने हर साल दुनिया में विश्व पर्यावरण दिवस मनाए जाने के उद्देश्य एवं महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि इसका उद्देश्य है लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा सके। संस्था के सचिव श्री रविन्द्र राय ने अपने उद्बोधन में पर्यावरण संरक्षण द्वारा वैश्विक उष्मन, पर्यावरण प्रदूषण, जैव विविधता के ह्रास जैसी समस्याओं से लड़ने के उपाय के बारे में छात्रों को जागरूक किया। बताते चले कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 1972 में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए पहली बार विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया था। इस साल विश्व पर्यावरण दिवस 2022 को केवल एक पृथ्वी थीम के तहत आयोजित किया जा रहा है। हमें पर्यावरण के प्रति सजग होने की जरूरत है, तभी हमारी आने वाली पीढ़ियां शुद्ध हवा में सांस ले पाएंगीं। इस अवसर पर विश्वनाथ कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री हरी प्रसाद तिवारी जी, श्री ऋषि मिश्रा जी, (जिलाध्यक्ष भारत स्कॉउट गाईड), डीसीओ स्कॉउट गाईड श्री अवनीश कुमार जी, आशीष कश्यप भैया जी, डॉ0 योगेश दीक्षित जी, बेसिक शिक्षा क्रीड़ा प्राभारी राज शर्मा जी एवं जिले के विभिन्न विद्यालयों के गणमान्य शिक्षक एवं छात्र आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: