
अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली मिश्रित में की बैठक
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / गांवों में अपराध नियंत्रण और बेहतर पुलिसिंग ब्यवस्था को लेकर आज कोतवाली मिश्रित में अपर पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह की अध्यक्षता में पुलिस फोर्स व ग्राम प्रहरी चौकीदारों के साथ बैठक आयोजित की गई । इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ने ग्राम पंचायतों की पिकेट ड्यूटी पर बल दिया । तथा ग्राम चौकीदारों को आवस्यक निर्देश दिए कि अपनी अपनी ग्राम पंचायतों में पोस्टर आदि लगाकर प्रचार प्रसार करें । आम जनता को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर पीआरबी 112 व कोतवाली पुलिस को सूचित करें । पुलिस अति सीघ्र समस्या का समांधान कराएगी । आज विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली परिसर में बृक्षारोंपड भी किया । इस अवसर पर सीओ शुशील यादव , प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह के साथ ही समस्त पुलिस फोर्स व ग्राम चौकीदार उपस्थित रहे ।