नोएडा में अवैध फार्म हाउस पर चला बुलडोजर, कई करोड़ की जमीन को करवाया खाली

Noida News: नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) और सिंचाई विभाग (Irrigation Department) की टीम ने संयुक्त रूप से एक बड़ी बुलडोजर कार्रवाई (Bulldozer Action) को अंजाम दिया है. जिसके चलते बुधवार को नोएडा के सेक्टर 150 (Sector 150) में स्थित एक अवैध तरीके से बनाए गए फार्म हाउस पर बुलडोजर चलाया गया है. तिलवाड़ा (Tilwara) के डूब क्षेत्र में मौजूद इस जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया.

 

इतने करोड़ की जमीन कराई गई खाली

 

नोएडा प्राधिकरण और सिंचाई विभाग दोनों ने मिलकर करीब 50 हजार वर्ग मीटर में फैले इस फार्म हाउस पर बुलडोजर चलवाकर पूरी तरह खाली कराया जिसकी कीमत लगभग साढ़े 17 करोड़ है. फार्म हाउस पर हुई इस कार्रवाई ने यह साबित कर दिया कि अवैध जमीन पर करोड़ो रूपए लगाकर कितना भी आलीशान फार्म हाउस क्यों न बना लिया जाए लेकिन उसे जमीनदोज होने में समय नही लगेगा.बंद करने की हिदायत देने के बावजूद भी नही रोका गया निर्माण

 

प्राधिकरण के ओएसडी प्रसून द्विवेदी (Prasoon Dwivedi) ने बताया कि यह फार्म हाउस डूब क्षेत्र में अवैध तरीके से बनाया गया था. वही प्राधिकरण द्वारा पहले भी अवैध निर्माण बंद करने की हिदायत दी जा चुकी थी लेकिन फिर भी लगातार काम चल रहा था. वहीं बुधवार को कार्रवाई करते हुए करीब 50 हजार वर्ग मीटर जमीन खाली कराई गई है जिसकी कीमत लगभग साढ़े 17 करोड़ आंकी गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: