देश में एक दिन में आए 2706 नए कोरोना केस, 25 लोगों की हुई मौत

देश में आज कोरोना के 2706 मामले सामने आए हैं और 25 लोगों की मौत हुई है. एक्टिव केस 17 हजार के पार हैं. जिसके साथ ही देश में कोरोना वायरस से मरने वालों का कुल आंकड़ा 524,611 हो गया है.वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2070 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद से कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 42,613,440 पहुंच गया है. देश में अब तक कुल 43,155,749 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) की चपेट में आ चुके हैं.वहीं वैक्सीनेशन की अगर बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में 2,28,823 वैक्सीन लगाई गई हैं. आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination) के तहत देशभर में अब तक टीके की कुल 1,93,31,57,352 खुराक लगाई जा चुकी हैं.राहत की बात ये है कि कल के मुकाबले आज कोरोना के मामले कम हुए हैं. कल कोरोना के 2828 नए मामले सामने आए थे और 14 लोगों ने जान गंवाई थी.वहीं दिल्ली में कल कोरोना वायरस के 442 नए मामले दर्ज किए थे. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, बीते दिन कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. दिल्ली में अभी तक कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 19,05,954 हो गई है जबकि मृतक संख्या 26,208 है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: