
बरात गए युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में गांव के बाहर मिला शव
श्रवण कुमार मिश्र
सीतापुर / थाना नैमिषारण्य के ग्राम मरेली निवासी सतन पुत्र फकीरी ने एक शिकायती पत्र थाना प्रभारी मछरेहटा को देकर आरोप लगाया है । कि उनका पुत्र बीती रात थाना मछरेहटा के ग्राम गंगापुर को मामा की पुत्री की शादी में गया हुआ था । आज सुबह उसका गांव के बाहर शिवपाल की बाग संदिग्ध हालत में शव पड़ा देखा गया । पीड़ित सिकायतकर्ता ने थाना प्रभारी मछरेहटा को शिकायती पत्र देकर शव का पोस्ट मार्टम कराते हुए कार्यवाही करने की मांग की है