
सपने में हम जो भी देखते हैं उसका कोई न कोई मतलब अवश्य होता है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में दिखने वाली हर चीज हमें भविष्य के बारे में संकेत देती है.सपने शुभ भी होते हैं अशुभ भी. कुछ सपने हमें याद रहते हैं कुछ हम भूल जाते हैं. उसी प्रकार यदि हम सपने में सांप देखते हैं तो इसका कुछ न कुछ अर्थ अवश्य होता है. हिन्दू धर्म में सांप पूजनीय माना जाता है. हमारे शास्त्रों में भी सांप का वर्णन कई जगह मिलता है. सांप कहीं देवता का प्रतीक है, तो कहीं मृत्यु का. चूंकि सांप हमारे जीवन से कहीं न कहीं जुड़ा हुआ है इसलिए हमे सांप कभी भी सपने में दिखाई दे सकते हैं. मनुष्य को सांप का सपना आना स्वाभाविक है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि सपने में सांप का दिखना क्या संकेत देता है.सांप को पकड़नायदि सपने में कोई सांप को पकड़ लेता है तो इसका मतलब है कि आपको धन संपत्ति मिलेगी परेशानियां दूर हो जाएंगी। ये आपके लिए एक अच्छा संकेत हो सकता है।सांप को मारनायदि आप सपने में सांप को मारते हैं तो इसका मतलब है कि आप जल्द ही अपने शत्रु पर विजय प्राप्त करने वाले हैं। ये सपना आपके लिए अच्छे संकेत देता है.सांप व नेवले की लड़ाई देखनायदि सपने में आप सांप व नेवले की लड़ाई देखते हैं तो इसका मतलब है कि आप भविष्य में किसी क़ानूनी मामले में पड़ सकते हैं. कोर्ट से जल्द ही आपको कोई नोटिस आ सकता है.सांप का काटनाअगर आप सपने में सांप को काटते हुए देखते हैं तो यह भविष्य में आने वाली किसी बड़ी परेशानी का संकेत हो सकता है. ये चाहे आपके स्वास्थ्य को लेकर परेशानी हो या फिर नौकरी व्यवसाय से जुड़ी समस्या, आपको भविष्य में कोई न कोई समस्या जरूर झेलनी पड़ सकती है.सांप को बिल में जाते देखनाअगर आप सपने में सांप को बिल में जाते हुए देखते हैं तो इसका अर्थ है कि आने वाले समय में आपको धन संपत्ति मिलेगी. ऐसा कोई भी सपना आपके लिए शुभ संकेत देता है