ग्राम पंचायत दधनामाऊ के विकास कार्यों में लगी भ्रष्टाचार की दीमक

ग्राम पंचायत दधनामाऊ के विकास कार्यों में लगी भ्रष्टाचार की दीमक

 

श्रवण कुमार मिश्र

 

सीतापुर / विकासखंड मिश्रित की ग्राम पंचायत दधनामऊ निवासी आलोक मिश्रा ने उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर ग्राम पंचायत सचिव व ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है । उनका आरोप है । कि ग्राम पंचायत दधनामांऊ में पांच कार्यों में अधिकांश कार्य कागजों पर ही कराए गए है । इण्डिया मार्का नल मरम्मत व रीबोर के नाम पर सरकारी धन को हजम किया गया है । मनरेगा के माध्यम से फर्जी तरीके से चक मार्ग , बंधा आदि कार्य कागजों पर दिखाकर सरकारी धन निकाला गया है । राजवित्त से कोई भी कार्य न कराकरं फर्जी तरीके से पैसा निकाल कर गमन किया गया है । चौदहवें वित्त से कोई भी कार्य न कराकरं फर्जी तरीके से पैसा निकालन कर गमन किया गया है । ग्राम पंचायत में बन रहे पंचायत भवन में मानक विहीन सामग्री का प्रयोग किया गया है । उपरोक्त भवन में दरवाजा व गेट लकड़ी के न लगाकर लोहे के लगवाए गये है । जब कि स्टीमेट में लकड़ी के है । पंचायत भवन में बनी मेन बीम बीच से टेढ़ी व कमजोर सरिया डालकर बनायी गयी है । जिससे बीम गिरने का हर वक्त खतरा बना हुआ है । पंचायत भवन में टायल लगाने के लिये आवश्यकता से अधिक मंगवाकर शेष बचे टायल प्रधान ने अपने मकान में लगवा लिए है । इस लिए शिकायतकर्ता ने उपजिलाधिकारी को मांमले का सिकायती पत्र देकर स्थलीय जांच कराकर प्रधान व पंचायत सचिव के बिरुध्द कार्यवाही करने की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: