सबसे ज्यादा अप्रैल में बाइक से हुई मौतें

गोरखपुर में सड़क एक्सीडेंट रोजाना सामने आते हैं. इन हादसों में औसतन हर दूसरे दिन एक व्यक्ति की जान चली जाती है. कम से कम दो लोग घायल होते हैं. वर्ष 2022 के अप्रैल माह तक के आंकड़ों के मुताबिक कुल 52 जानलेवा हादसे हुए, जिनमें 58 लोगों की जान चली गई. इनमें सबसे ज्यादा हादसे नेशनल हाइवे पर हुए हैं.

 

ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि नियमों का उल्लंघन करने की वजह से अधिकांश लोग हादसों के शिकार होते हैं. सबसे ज्यादा 45 सड़क दुर्घटनाएं बाइक की सामने आई हैं.

माह एक्सीडेंट जानलेवा अघातक मौत घायल

अप्रैल 45 16 29 16 26

मार्च 38 17 21 19 26

फरवरी 19 08 11 10 16

जनवरी 25 11 14 13 17

टोटल 127 52 75 58 85

इन रोड्स पर इतने एक्सीडेंट

एक्सप्रेस वे – 09

नेशनल हाइवे – 21

स्टेट हाइवे – 13

अन्य – 67

इन वाहनों से इतने हादसे

बाइक – 45

फोर व्हीलर – 17

ट्रक और लॉरी – 19

बस – 01

इन वजहों से हो सड़क एक्सीडेंट

– सड़कों पर स्पीड में व्हीकल चलाना, ओवरटेक करना.

– शराब पीकर तेज रफ्तार में व्हीकल चलाने की वजह.

– रांग साइड ड्राइविंग करते हुए नियमों की अनदेखी करना.

– बिना हेलमेट पहने और सीटबेल्ट बांधे ड्राइविंग करना.

– बिना जगह हुए ओवरटेक करना, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना.

जिले में एक्सीडेंट रोकने के लिए अवेयरनेस कैंपेन चलाए जाते हैं. ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जाती है. इसके बावजूद कुछ लापरवाही बरत रहे हैं.

डॉ. एमपी सिंह, एसपी ट्रैफिक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: