
संवादाता दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद सीतापुर महमूदाबाद शेरापुर मदरसा उस्मानिया जियाउल उलूम शेरापुर का खंड शिक्षा अधिकारी पुष्प राज सिंह ने परीक्षा केंद्र मदरसे का आकस्मिक निरीक्षण किया साथ ही साथ सी.सी.टी.वी. कैमरों की जांच की और समस्त कक्ष मे जाकर देखा वहां पर किसी भी प्रकार की कमी नहीं पाई गई साथ ही साथ समस्त पेपरों का अवलोकन कार्य भी किया गया परीक्षा कार्य में लगे समस्त अध्यापकों की प्रशंसा की जोकि यूपी बोर्ड की तर्ज पर परीक्षा शांतिपूर्वक व सुचारू रूप से चलती पाई गई प्रथम बार केंद्र बनने पर कोई कमी नजर ना आने पर खंड शिक्षा अधिकारी ने केंद्र व्यवस्थापक मोहम्मद इमरान की तारीफ की