नगरपालिका की लापरवाही से तालाब की मरी सैकड़ों मछलियां 

सीतापुर / कस्बा मिश्रित के निवासी नसीर अहमद के नेतृत्व में दीपक , हरी राम , गंगाराम , हीरालाल आदि कई लोगों ने एक शिकायती पत्र यहां के उपजिलाधिकारी को देकर आरोप लगाया है । कस्बा मिश्रित के सीतापुर हरदोई मार्ग के पूरब नगर पालिका परिक्षेत्र में स्थित तालाब गाटा संख्या 371 जो वर्तमान समय नगरपालिका के स्वामित्व में भी है । उसमें जल कुंभी जादा हो जाने से आक्सीजन की कमी के चलते दिनांक 16 मई को लग भग 20 कुंटल मछलियां मर गई थी । जो अभी तक तालाब में ही पड़ी सड़ रही हैं । इन मरी मछलियों से काफी दुर्गंध फैल रही है । जिससे स्थानीय निवासियों में संक्रामक बीमारियां फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है । शिकायत कर्ताओं का आरोप है । कि दिनांक 7 मई को तहसील के संपूर्ण समांधान दिवस अधिकारी को सिकायत संख्या 3008032000082 के माध्यम से देकर तालाब की साफ सफाई कराने हेतु सिकायती पत्र दिया था । जिसमें नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को तालाब की सफाई कराने हेतु निर्देशित किया गया था । परंतु उन्होंने आज तक तालाब की कोई साफ सफाई नही कराई । इस लिए आज सभी लोगो ने उपजिलाधिकारी को मांमले का शिकायती पत्र देकर तालाब की साफ सफाई व आक्सीजन की ब्यवस्था कराए जाने की मांग की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: