VIVO का सबसे कम कीमत में आया नया स्मार्टफोन, जाने इसकी खास बाते

वीवो के कई स्मार्टफोन मार्केट में मौजूद है। इन्हीं में अब कंपनी का एक और नया स्मार्टफोन शामिल हो चुका है। दरअसल, कंपनी ने एक रेक्टेंगुलर कैमरा बम्प के साथ फ्लैट बैक पैनल का वीवो वाई01 स्मार्टफोन लॉन्च किया है।

 

शानदार फीचर्स और दमदार बैटरी के साथ स्मार्टफोन को पेश किया गया है। आइए आपको इसके डिस्प्ले, डिजाइन, बैटरी, कैमरा आदि स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी देते हैं।

 

Vivo Y01 Specifications

 

वीवो वाई01 स्मार्टफोन का माप 163.96×75.2×8.28mm और वजन 178g है। इसका डिस्प्ले 6.51 इंच HD+ 1600 x 720 पिक्सल IPS LCD में 60 HZ रिफ्रेश रेट है। फोन में MediaTek Helio P35 SoC प्रोसेसर है। फोन के एक साइड में माउंटेड फिंगरप्रिंट रीडर है और आगे के तरफ वॉटरड्रॉप नॉच समेत फ्लैट स्क्रीन है।

 

Vivo Y01 Price

 

इसमें 2GB रैम और 3GB रैम है। जबकि, 32GB स्टोरेज दिया गया है। 1TB तक स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट मौजूद है। इसके Elegant Black और Sapphire Blue में दो कलर ऑप्शन है। बात करें कीमत की तो वीवो वाई01 स्मार्टफोन भारत में 8,999 रुपये के प्राइज टैग के साथा आया है।

 

Vivo Y01 Battery & Camera

 

वीवो Y01 स्मार्टफोन में 5000 mAh बैटरी है जो 10W के फास्ट चार्जिंग पावर में मौजूद है। कैमरे की बात करें तो इसके बैक में सिंगल रियर कैमरा दिया गया है जो 8 मेगापिक्सल में f/2.0 अपर्चर के साथ है। जबकि, फ्रंट में 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है, जो f/2.2 अपर्चर के साथ है। बैक कैमरे को फ्लैश लाइट और अन्य तरह के सीन मोड में पेश किया गया है।

 

Vivo Y01 Features

 

वीवो Y01 में 2.4GHz/5GHz Wi-Fi, 5.0 ब्लूटूथ, 4G कनेक्टिविटी और डुअल सिम सपोर्ट जैसे कनेक्टिविटी फीचर है। आउट ऑफ द बॉक्स ये फनटच ओएस 11.1 पर आधारित है। आप इस फोन को कंपनी की साइट या रिटेल स्टोर से खरीद सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: