
सीतापुर / सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रित के स्वास्थ्य अधीक्षक डा.आशीश कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है । कि आज गुरुवार को स्वास्थ्य केन्द्र में आपरेसन थियेटर का संचालन शुरू किया गया है । आज पहले दिन ग्राम मिर्जापुर निवासिनी अंजू शुक्ला पत्नी रजनीश का डा. श्वेता सिंह सर्जन द्वारा सफल आपरेशन किया गया । इस मौके पर सहयोगी टीम डा. नीरज कुमार मिश्रा पिडियास्ट्रिक स्पेशलिस्ट , स्टाफ नर्स शशी अग्निहोत्री , डा. राकेश कुमार एनस्थीसिया स्वास्थ्य अधीक्षक सिधौली , ओटी टेक्नीशियन व डब्ल्यू ए विमला देवी मौजूद रही । चिकित्सक टीम द्वारा महिला का सफल आपरेशन किया गया । जिसमें जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ है