
सीतापुर / नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य में तैनात प्रशासनिक अधिकारियों की अनदेखी के चलते धार्मिक कस्बा उपेक्षा का शिकार होकर रह गया है । नगर में तैनात सफाई कर्मियों का बेतन न मिलने के कारण वह हड़ताल पर चल रहे है । जिससे सभी वार्डों में साफ सफाई न होने के कारण नालियां चोक चल रही हैं । गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है । जगह-जगह गंदगी का अम्बार लगा हुआ है । जो प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को मुंह चिढ़ा रहा हैं । नगर के मोहल्ला चंदूपुर में बीते कई दिनों से साफ सफाई न होने के कारण नालियां चोक चल रही है । गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है । मोहल्ला वासियों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । जिससे संक्रामक बीमारियां भी फैलने का खतरा उत्पन्न हो गया है । नगरवासी साफ-सफाई को लेकर कई बार नगर पालिका परिषद में तैनात अधिशासी अधिकारी से शिकायत कर चुके हैं । परन्तु उनके द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है