
सीतापुर / प्रदेश साशन के निर्देश पर तहसील मिश्रित के उपजिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव के नेतृत्व में नायब तहसीलदार ओमप्रकाश मिश्र द्वारा आज राजस्व निरीक्षक व लेखपालों की टीम के साथ तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत देवकली में चकमार्ग की गाटा संख्या 429 का सीमांकन कराकर कब्जा मुक्त कराया गया । वहीं परगना मछरेहटा के ग्राम मामूपुर में गाटा संख्या 29 रकबा 0.218 बहोरनपुर निवासी रामसहारे का प्लाट अतिक्रमण मुक्त कराया गया