
सीतापुर / तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत समसापुर के मजरा गठिया निवासी एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है । कि पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों द्वारा गांव सरैया से मढ़िया तक डामरीकृत संपर्क मार्ग का निर्माण कराया जा रहा था । परंतु पूर्व प्रधान अरविंद सिंह व ग्राम बेहणा निवासी मोलहे पुत्र सूरज के विरोध पर जिम्मेदार अधिकारियों ने सड़क का निर्माण कार्य बंद करा दिया है । जिससे ग्रामीणों को आने जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है । इस लिए यहां के ग्रामीण रामरतन , रामविलास , छोटू कुमार , सोबरन लाल , कमल किशोर , संतराम , रामसागर आदि सहित एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को मांमले का शिकायती पत्र देकर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है