सोने की कीमतों में भारी गिरावट, जाने आज के ताजा रेट

देश में शादी-व‍िवाह का लगन चल रहा है और इस सीजन में सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। ऐसे में पीली धातु खरीदारी को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा जा रहा है।

ऐसे में देश में सोने-चांदी की मांग बढ़ गई है। सोने की कीमत में गिरावट का आलम ये है कि इसकी कीमत एकबार फिर 30000 के नीचे यानी 29000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है।

इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोने के साथ-साथ चांदी कीमत में बड़ी गिरावर्ट दर्ज की गई है। आज सोना जहां 451 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर खुला है वहीं चांदी की कीमत में 740 रुपये प्रति किलो की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट के बाद सोना एकबार फिर 51000 रुपये और चांदी 61000 रुपये के सस्त के करीब बिक रही है। वहीं सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5100 और चांदी 19000 रुपये सस्ता मिल रही है।

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन (IBJA) की बेवसाइट के अनुसार इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन (11 May) बुधवार को सोना 451 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 51045 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर खुला। जबकि पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना को 51496 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 60733 रुपये के स्तर पर खुली है। जबकि पिछले कारोबारी दिन चांदी 61473 प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी।

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन की तरह मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी आज सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में नरमी देखी जा रही है। एमसीएक्स पर आज सोना 186 रुपये की गिरावट के साथ 50400 रुपये के स्तर पर है। जबकि चांदी 77 रुपया सस्ता होकर 60541 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है।

ऑलटाइम हाई से सोना 5155 और चांदी 19241 रुपये मिल रहा है सस्ता

इस तेजी के बावजूद के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5155 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिक रहा है। सोने ने अपना ऑलटाइम हाई अगस्त 2020 में बनाया था। उस वक्त सोना 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 19247 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है। ऐसे में जो लोग सोना या फिर चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं, उनके लिए खरीदारी का यह अच्छा मौका साबित हो सकता है।

14 से 24 कैरेट Gold Price

इस तरह आज 24 कैरेट सोना का ताजा भाव 51045 रुपये प्रति 10 ग्राम, 23 कैरेट वाला सोना 50841 रुपये प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट वाला सोना 46575 रुपये प्रति 10 ग्राम, 18 कैरेट वाला सोना 38284 रुपये प्रति 10 ग्राम और 14 कैरेट वाला सोना लगभग 29861 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के हाल

भारतीय सर्राफा बाजार से उलट अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोना और चांदी तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिका में सोने का कारोबार 5.91 डॉलर की तेजी के साथ 1,839.63 डॉलर प्रति औंस के रेट पर ट्रेड हो रहा है। वहीं चांदी का कारोबार 0.26 डॉलर की तेजी के साथ 21.53 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर ट्रेड हो रहा है।

मिस कॉल देकर ऐसे जानें सोने का लेटेस्ट प्राइस

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

देश के बड़े शहरों में Gold Price और Silver Price

दिल्ली- 22ct Gold : Rs. 46750, 24ct Gold : Rs. 51000, Silver Price : Rs. 60400

मुबंई- 22ct Gold : Rs. 46750, 24ct Gold : Rs. 51000, Silver Price : Rs. 60400

कोलकाता- 22ct Gold : Rs. 46750, 24ct Gold : Rs. 51000, Silver Price : Rs. 60400

चेन्नई- 22ct Gold : Rs. 47870, 24ct Gold : Rs. 52220, Silver Price : Rs. 64800

हैदराबाद- 22ct Gold : Rs. 46750, 24ct Gold : Rs. 51000, Silver Price : Rs. 64800

बंगलुरु- 22ct Gold : Rs. 46750, 24ct Gold : Rs. 51000, Silver Price : Rs. 64800

मंगलुरु- 22ct Gold : Rs. 46750, 24ct Gold : Rs. 51000, Silver Price : Rs. 64800

अहमदाबाद- 22ct Gold : Rs. 46800, 24ct Gold : Rs. 51050, Silver Price : Rs. 60400

सूरत- 22ct Gold : Rs. 46800, 24ct Gold : Rs. 51050, Silver Price : Rs. 60400

नागपुर- 22ct Gold : Rs. 46800, 24ct Gold : Rs. 51080, Silver Price : Rs. 60400

पुणे- 22ct Gold : Rs. 46800, 24ct Gold : Rs. 51080, Silver Price : Rs. 60400

भुवनेश्वर- 22ct Gold : Rs. 46750, 24ct Gold : Rs. 51000, Silver Price : Rs. 60400

चंडीगढ़- 22ct Gold : Rs. 46900, 24ct Gold : Rs. 51150, Silver Price : Rs. 60400

जयपुर- 22ct Gold : Rs. 46900, 24ct Gold : Rs. 51150, Silver Price : Rs. 60400

लखनऊ- 22ct Gold : Rs. 46900, 24ct Gold : Rs. 51150, Silver Price : Rs. 60400

पटना- 22ct Gold : Rs. 46800, 24ct Gold : Rs. 51080, Silver Price : Rs. 60400

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: