सीतापुर / तहसील मिश्रित में आज उपजिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे सम्पूर्ण समांधान दिवस का आयोजन किया गया । जिसमें राजस्व विभाग की 20 पुलिस 8 विकास 5 नगर पालिका 1 विद्युत 6 कुल 40 सिकायतें आई । जिसमें 3 का मौके पर निस्तारण किया गया । अन्य सिकायतें सम्बंधित विभागो के अधिकार्यों को सौंपकर समय से निस्तारित करने के आदेश दिए गए है । इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक , सीओ , तहसीलदार , रेंजर , खंडविकास अधिकारी आदि सहित सभी विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे