भाकियू दशहरी जिलाध्यक्ष ने उप जिलाधिकारी सदर को सौंपा ज्ञापन

मक्खियों की समस्या से किसानों को निजात दिलाई जाए

भाकियू दशहरी जिलाध्यक्ष ने उप जिलाधिकारी सदर को सौंपा ज्ञापन

हरदोई_बीते शनिवार को संपूर्ण तहसील दिवस कार्यक्रम के दौरान तहसील परिसर में उपस्थित उप जिला अधिकारी दीक्षा जैन को भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी संगठन के जिला अध्यक्ष पुनीत मिश्रा ने लिखित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि विकासखंड अहिरोरी के ग्राम पंचायत डही अंतर्गत हरदोई सीतापुर सड़क मार्ग किनारे पोल्ट्री फार्म में गंदगी की वजह से मक्खियों की भरमार है जिससे आसपास कई ग्राम पंचायतों में रहने वाले किसान मजदूरों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। किसान मच्छरदानी लगा कर खाना खाने को मजबूर है। भीषण मक्खियों की वजह से नन्हे मुन्ने बच्चे आए दिन बीमारियों की चपेट में रहते है। जिसके संबंध में बीते वर्ष कई बार पोल्ट्री फार्म संचालक को अवगत कराया गया पर समस्या आज भी जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा मामले निस्तारण संबंधी दिनांक 17 मई दिन मंगलवार सुबह 9:00 से पोल्ट्री फार्म के मुख्य गेट पर किसानों की उपस्थिति में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मक्खियों की गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए उप जिलाधिकारी दीक्षा जैन ने मौके पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों को डीडीटी पाउडर का तत्काल छिड़काव कराने का आदेश दिया उन्होंने कहा कि कृषि संबंधित अधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा मामले की जांच कराई जाएगी जो भी दोषी पाया जाता है उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर सरवन कुमार, सुधाकर वर्मा, मिथुन राठौर, विकाश वर्मा, अर्पित गुप्ता, भन्नू लाल, बिजेंद्र वर्मा, गौरव गुप्ता, सर्वाधार वर्मा, दीपक कुमार, शर्मा सिंह, सीलू वर्मा, मुन्ना लाल सहित दर्जनों किसान उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: