बेतन की मांग को लेकर सफाई कर्मियों ने सुरू किया धरना प्रदर्शन

सीतापुर / नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य में तैनात सफाई कर्मियों ने दिनांक 29 अप्रैल को एक एक ज्ञापन अधिशासी अधिकारी को देकर 4 मांह का बकाया बेतन दिलाए जाने की मांग थी । एक सप्ताह में बेतन न मिलने पर नगर पालिका कार्यालय के समक्ष अनिस्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी थी । उसी के क्रम एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी ज्ञापन पर कोई कार्यवाही न होने के कारण आज नगर पालिका में तैनात सभी सफाई कर्मी नगर पालिका कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए हैं । उनका आरोप है के बीते 4 मांह से बेतन न मिलने के कारण उनके परिवार भुखमरी की कंगार पर आ गए हैं । दुकानों पर काफी बकाया हो गया है । जिससे दुकानदारों ने राशन देना भी बंद कर दिया है । इस लिए परेशान सभी सफाई कर्मी आज अनिश्चितकालीन धरने पर डट गए हैं । और समस्या का समांधान न होने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें