आईपीएल में आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच टूर्नामेंट का 51वां मुकाबला खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने गुजरात को 5 रनों से मात दी.
इस मुकाबले के दौरान एक बार फिर गुजरात टीम के हेड कोच आशीष नेहरा काफी सुर्ख़ियों में आ गए हैं. दरअसल इस मुकाबले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें नेहरा अपने खिलाड़ियों को कुछ इशारे करते हुए नज़र आ रहे हैं.
क्या आशीष नेहरा ने किया नियमों का उल्लंघन
यह वाक्या मुंबई की पारी के 13वें ओवर में देखने को मिला, जब कीरोन पोलार्ड के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई. इसके बाद अंपायर ने इसे नॉट आउट करार दिया. इसके बाद गुजरात टीम के खिलाड़ियों ने रिव्यु लेने के बारे में विचार किया, लेकिन तभी डगआउट के करीब मौजूद हेड कोच आशीष नेहरा ने इशारा किया कि गेंद स्टंप के ऊपर से जा रही है, जिसके बाद टीम ने रिव्यु नहीं लेने का फैसला किया.