कल्ली चौराहा: ब्लाक गोंदलामऊ के ग्राम पंचायत करखिला में आंगनबाड़ी केंद्र भगवान भरोसे ही चल रहा है ग्रामीणों ने बताया यहां की आंगनबाड़ी पुष्पा सिंह है जो बहुत ही कम करार केंद्र पर आती है यह केंद्र सहायिका के द्वारा ही अधिकतर संचालित होता है इसी कारण यहां पढ़ने वाले बच्चों को ठीक से राशन भी वितरित नहीं हो पा रहा है ग्रामीणों ने बताया कि आंगनबाड़ी पुष्पा सिंह का बच्चों के प्रति व्यवहार भी ठीक नहीं है ग्रामीणों ने यह भी बताया कि कुछ दिन पहले यहां की आंगनबाड़ी पुष्पा सिंह ने एक छोटी बच्ची को राशन दिया उसके बाद इतनी जोर से उस बच्चे पर डांट लगा दी और कहा कि जो बच्चा पढ़ने नहीं आएगा उसे राशन अपने पास से नहीं दे पाएंगे जिससे वह लड़की डर गई और डर के मारे वह राशन भी वहीं पर डाल कर रोती हुई अपने घर चली गयी, आंगनबाड़ी सहाइका अनीता अवस्थी ने बताया कि आंगनबाड़ी पुष्पा सिंह 5 दिन की छुट्टी पर है और जब हमने उनसे पूछा कि आपके स्कूल में कितने बच्चे पंजीकृत है तो उन्होंनेे बताया कि हमें पूरी जानकारी अभी नहीं है आंगनबाड़ी पुष्पा सिंह रजिस्टर केंद्र पर न रखकर अपने पास ही रखती हैं
प्राथमिक विद्यालय करखिला के प्रधानाध्यापक राजीव राठी ने बताया कि आंगनबाड़ी पुष्पा सिंह की छुट्टी के बारे में मुझे जानकारी नहीं है
गोदलामाऊ ब्लाक के सीडी पीओ से बात की गई तो उन्होंने ही बताया कि हमें भी छुट्टी की जानकारी नहीं ठीक है हम पूरे मामले की जानकारी कराते हैं