मिश्रिख सीतापुर भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत रविवार को ग्राम पंचायत तरसावां में राष्ट्रीय पंचायतीराज दिवस के अवसर पर ब्लाक स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित सभी सदस्यों को बधाई दी गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान दीपक मौर्य ने की। ग्राम प्रधान दीपक मौर्य ने ग्राम पंचायत तरसावां के सभी ग्राम पंचायत सदस्य एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को दिलाने का प्रयास करूँगा। प्रधान प्रतिनिधि विक्रम मौर्य ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि सरकार व जनता के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है। ग्रामीण विकास और पंचायतीराज मंत्रालय भारत सरकार के
मौर्य, प्रधान प्रतिनिधि विक्रम मौर्य, ग्राम रोजगार सेवक सुनील सिद्धार्थ, पंचायत सहायक प्रियंका वैश्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य कन्या वती, क्षेत्र पंचायत सदस्य रीशू यादव एवं सभी ग्राम पंचायत सदस्य समेत दर्जनों के संख्या मे ग्रामीण उपस्थित रहे।