कौशाम्बी थाना कौशाम्बी पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तों पप्पू निषाद पुत्र स्व0 रामसनेही रामसागर मिश्र पुत्र विजय शंकर मिश्र व परवेज अहमद उर्फ पप्पू पुत्र स्व० बाबू खान निवासीगण पाली उपरहार थाना कौशाम्बी को सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार कर कब्जे से 52 अदद तास के पत्ते व 530 रुपए मालफड तथा जमातलासी के दौरान 110 रुपए बरामद कर कार्यवाही की गई
इसी प्रकार थाना सैनी पुलिस द्वारा चार अभियुक्तों बुदुल नट पुत्र रामचन्द्र निवासी नटों का पुरवा मधवामई थाना सैनी राजेश कुमार पुत्र सुखलाल हेला निवासी सौरई खुर्द थाना सैनी राजेश सोनकर पुत्र भुल्लन व रामचन्द्र पुत्र साधु प्रसाद निवासीगण करनपुर थाना सैनी को सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार कर कब्जे से 52 अदद तास के पत्ते व 580 रुपए मालफड तथा जमातलासी के दौरान 2500 रुपए बरामद कर कार्यवाही की गई