उदहिन बुजुर्ग बाजार में स्टेट बैंक की शाखा खोली जाए

कौशांबी समर्थ किसान के नेता एवं जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने उदहिन बुजुर्ग बाजार में स्टेट बैंक की शाखा खोले जाने की मांग की है। अजय सोनी ने इस संबंध में जिम्मेदारों से तत्काल कार्यवाही करने की अपील की है। इस संबंध में अजय सोनी ने बताया कि मेरे द्वारा कई माह पूर्व विकास भवन स्थित एल डी एम कार्यालय मंझनपुर जाकर एक मांगपत्र भी सौंपा गया था, जिसपर अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

इस संबंध में अजय सोनी ने पुन: एल डी एम कौशांबी से जल्द मिलने एवं दुबारा एक लिखित मांगपत्र सौंपने का फैसला किया है। अजय सोनी ने जिला प्रशासन के जिम्मेदारों से भी इस संबंध में उचित ध्यान देने की मांग की है।

उदहिन चौराहा पर लोगों से वार्ता करते हुए अजय सोनी ने कहा कि उदहिन बुजुर्ग बाजार जिले के अंतिम छोर पर स्थित हैं। इस क्षेत्र में बैंकिंग सुविधाओं का घोर अभाव है और लोगों को बैंकिंग सेवाओं के लिए भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। मजबूरन लोग सिराथू, मंझनपुर या पड़ोसी जनपद फतेहपुर के धाता स्थित स्टेट बैंक की शाखा से लेन देन करते हैं। उदहिन बाजार के दुकानदार, सरकारी कर्मचारी, सरकारी अध्यापक और आम जनमानस स्टेट बैंक की जरूरत अरसे से महसूस कर रहे हैं। अगर उदहिन बुजुर्ग बाजार में स्टेट बैंक की शाखा खुल जाए तो निश्चित ही उदहिन बुजुर्ग बाजार एवं स्थानीय गांवों के लोगो को आर्थिक लेनदेन में सहूलियत होगी। जिला पंचायत सदस्य अजय सोनी ने जल्द ही उदहिन बुजुर्ग बाजार में स्टेट बैंक की शाखा खोले जाने की विभागीय जिम्मेदारों एवं जिला प्रशासन से मांग की है। इस अवसर पर अशोक केसरवानी, राम सुमेर सोनी, जीतू केसरवानी, अरविंद पाल, रमेश सोनकर, राजेश सिंह आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें
%d bloggers like this: