दिल्ली में पिछले कुछ सप्ताह में कोविड के मामलों और संक्रमण दर में वृद्धि देखने को मिल रही है. इससे नयी लहर आने की आशंका नहीं है. विशेषज्ञों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. विशेषज्ञों ने कहा कि लोगों को संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने चाहिए.
किसी नयी लहर की आशंका नहीं
प्रख्यात महामारी विज्ञानी डॉ चंद्रकांत लहरिया ने कहा कि जांच संक्रमण दर स्थिर है और इसका मतलब है कि संक्रमण उसी दर से फैल रहा है और किसी नयी लहर की आशंका नहीं है. उन्होंने कहा कि अस्पताल में भर्ती होने की दर में मामूली-सा परिवर्तन है, जिससे यह भी पता चलता है कि महामारी की कोई लहर नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि अधिक जांच की जायेगी, तो मामलों की संख्या में वृद्धि होगी.
ज्यादा चिंता की जरूरत नहीं
उन्होंने कहा, ‘इसलिए, हमें संक्रमण दर और मामलों की संख्या के बारे में ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए. मुख्य मानदंड अस्पताल में भर्ती होने की दर और मृत्यु दर है.’ डॉ लहरिया ने कहा, ‘लोगों को समझना चाहिए कि वायरस अभी भी फैल रहा है. उन्हें स्वयं मास्क पहनने की आवश्यकता है और इसे सरकार द्वारा अनिवार्य नहीं किया जाना चाहिए.’