पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्कालीन थानाध्यक्ष अवधराज सेंगर को दिया गया प्रशंसा पत्र
पहला सीतापुर ।
पुलिस अधीक्षक सीतापुर द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 को सकुशल संपन्न कराने जनपदीय पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण था इस संपूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया को सुरक्षित शांतिपूर्ण स्वतंत्र एवं भय मुक्त वातावरण में सकुशल संपन्न कराने हेतु चुनाव प्रबंधन एवं व्यवस्थापन तथा होली त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने पर तत्कालीन थानाध्यक्ष रामपुर कला अवध राज सिंह सेंगर को दिए गए प्रशंसा पत्र में उनके द्वारा निष्ठा पूर्वक अपने दायित्व व कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए चुनौतीपूर्ण कार्य में जनपद पुलिस को दिए गए सराहनीय योगदान में पुलिस अधीक्षक के द्वारा प्रशंसा की गई है और आगे इसी प्रकार अपने दायित्व कर्तव्यों एवं सौपे गए कार्यों को पूर्ण मनोयोग एवं निष्ठा के द्वारा निष्पादन करते रहने की अपेक्षा की गई है पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिए गए प्रशंसा पत्र से जहां एक तरफ उप निरीक्षक अवध राज सेंगर का मनोबल ऊंचा हुआ है वहीं विभागीय लोगों ने भी भूरि भूरि प्रशंसा की है तथा अवध राज सेंगर ने भी पुलिस अधीक्षक के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है