
आपदा मित्रों ने बढ़कर लिया हिस्सा ब्लैकआउट मॉक ड्रिल का किया अभ्यास
पराक्रम दिवस केअवसर पर पुलिस लाइन से लेकर पूरे शहर तक प्रशासन, पुलिस, सिविल डिफेंस आपदा प्रशिक्षु व अन्य लोगों की सहभागिता से एक मॉक ड्रिल और 15 मिनट का ब्लैकआउट किया गया।
इस अभ्यास में हाल ही में प्रशिक्षण लेकर आए आपदा प्रशिक्षुओं ने पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अभ्यास किया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी देवेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, चीफ वार्डन प्रवीण कुमार टंडन, आपदा विशेषज्ञ जय लक्ष्मी पांडेय सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
स्वयंसेवक के रूप में अभ्यास कर रहे आपदा मित्र विकास,लोकेश ने बताया कि केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से हम लोगों ने बहुत कुछ सीखा जिसका प्रयोग आज के अभ्यास के उपरांत स्वयंसेवक के रूप में आम जनमानस की मदद करने में करूंगा।
जानकारी के लिए आपको बता दें, टी एस आई अफ़ाक खान ने कार्यक्रम का किया संचालन, सिविल डिफेंस कंप्यूटर ऑपरेटर विकास यादव ने बताया कि शुक्रवार को मॉक ड्रिल के दौरान आग पर काबू पाने की कोशिश सुरक्षा बल व फायर ब्रिगेड ने की।
ब्लैक आउट घोषित होते ही अंधेरे में डूबा शहर शाम 6 बजे जैसे ही ब्लैकआउट की घोषणा हुई, पूरा शहर 15 मिनट के लिए अंधेरे में डूब गया। बाजारों, घरों और प्रतिष्ठानों ने स्वेच्छा से लाइटें बंद कर प्रशासन का सहयोग किया। ब्लैकआउट के दौरान जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री और पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने शहर में पैदल मार्च कर स्थिति का जायजा लिया और आमजन को सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।