
सीतापुर अमृत 2.0 योजना के अंतर्गत जनपद सीतापुर में संचालित नगर जलापूर्ति पुनर्गठन परियोजना के तहत नगर पालिका क्षेत्र के नैमिषारण्य एवं मिश्रिख में निर्माणाधीन ओवरहेड टैंकों सहित कराए जा रहे विभिन्न कार्यों का जिलाधिकारी सीतापुर डॉ. राजागणपति आर. द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान परियोजना की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।
परियोजना के अंतर्गत 250 केएल एवं 550 केएल क्षमता के ओवरहेड टैंक (नवीन निर्माण एवं मरम्मत), पाइपलाइन बिछाने का कार्य, ट्यूबवेल/री-बोर, पंप हाउस, हाउस कनेक्शन, बाउंड्री वॉल, स्टाफ क्वार्टर, राइजिंग मेन, ऑटोमेशन तथा विद्युत संयोजन सहित विभिन्न सहायक कार्य कराए जा रहे हैं।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि परियोजना का कार्य 01 दिसंबर 2023 से प्रारंभ किया गया है, जिसकी निर्धारित पूर्णता तिथि 31 अक्टूबर 2026 है। वर्तमान में परियोजना का लगभग 90 प्रतिशत भौतिक कार्य पूर्ण किया जा चुका है, जबकि अधिकांश घटकों में 85 से 95 प्रतिशत तक प्रगति दर्ज की गई है।
परियोजना का क्रियान्वयन कार्यदायी संस्था एम/एस महातु बिल्डटेक द्वारा किया जा रहा है। कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने हेतु तृतीय पक्ष निरीक्षण एजेंसी द्वारा नियमित निरीक्षण एवं परीक्षण किया जा रहा है।
निरीक्षण उपरांत जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर. ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि नैमिषारण्य एवं मिश्रिख में निर्माणाधीन ओवरहेड टैंकों सहित शेष कार्यों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराया जाए तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि परियोजना पूर्ण होने के उपरांत नगरवासियों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं निर्बाध पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी तथा पेयजल व्यवस्था को दीर्घकालिक रूप से सुदृढ़ बनाया जाएगा।