मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत एंटी रोमियो टीम का अभियान,साइबर क्राइम को लेकर उप निरीक्षक अंकिता तिवारी और कॉन्स्टेबल शिवानी पाराशर ने युवाओं को किया जागरूक

हिमांशु द्विवेदी /नैमिष टुडे 

छिबरामऊ। मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत एंटी रोमियो टीम का अभियान,साइबर क्राइम को लेकर उप निरीक्षक अंकिता तिवारी और कॉन्स्टेबल शिवानी पाराशर ने युवाओं को किया जागरूक।

थाना छिबरामऊ क्षेत्र में महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क और सक्रिय दिखाई दिया। रविवार को एंटी रोमियो टीम और मिशन शक्ति टीम ने संयुक्त रूप से कालिका देवी मंदिर से लेकर सौरिख तिराहे तक विशेष अभियान चलाया।

अभियान के दौरान मंदिर और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में खड़े होकर राह चलती महिलाओं व छात्राओं से छेड़छाड़ करने वाले शोहदों की सख्ती से जांच की गई। वहीं सड़क पर तीन सवारी बैठाकर नियम तोड़ने वाले मोटर साइकिल चालकों को रोका गया और उन्हें मौके पर कड़ी चेतावनी दी गई।

टीम ने युवाओं को समझाते हुए महिला सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया और बताया कि किसी भी प्रकार की अभद्रता या छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही उन्हें महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, आपातकालीन नंबर 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, एंबुलेंस सेवा 108 और महिला चिकित्सकीय सहायता नंबर 181 जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं की जानकारी दी गई, ताकि जरूरत पड़ने पर इनका उपयोग किया जा सके।

अभियान का नेतृत्व कर रहीं सब इंस्पेक्टर अंकिता तिवारी और कॉन्स्टेबल शिवानी पाराशर ने शोहदों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भविष्य में किसी महिला अथवा छात्रा के सम्मान से खिलवाड़ किया गया तो उनके खिलाफ कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने युवाओं को नसीहत देते हुए कहा कि समाज में महिलाओं का सम्मान करना ही उनकी सच्ची मर्दानगी है।

इस अभियान के जरिए पुलिस ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि महिला सुरक्षा से समझौता कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और मिशन शक्ति अभियान के तहत लगातार ऐसे चेकिंग अभियान आगे भी जारी रहेंगे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें