
कन्नौज के नेकपुर गांव में बिजली के करंट से हुई दर्दनाक हादसे में दो बहन-भाई की मौत
ऋषभ दुबे /नैमिष टुडे
कन्नौज, नेकपुर। कन्नौज के नेकपुर गांव में एक दर्दनाक हादसा बुधवार को बिजली के करंट लगने से 16 वर्षीय किशोरी और उसके 19 वर्षीय बड़े भाई की मौत हो गई। घटना की वजह एक लाइट बल्ब का प्लग लगाना था, जिसके दौरान इन्वर्टर के तार से करंट लग गया।
जानकारी के अनुसार, दिनेश चंद्र दोहरे के घर में बुधवार सुबह बिजली चली गई थी। 16 वर्षीय बेटी नेहा ने अपनी पढ़ाई के लिए कमरे में लाइट बल्ब का प्लग इन करने की कोशिश कर रही थी। तभी अचानक किसी दौरान इन्वर्टर का तार उसके चेहरे से टकराया, जिससे उसे करंट लग गया।
यह देखकर उसका 19 वर्षीय बड़ा भाई सनी तुरंत पहुंचा, लेकिन उसे भी किसी भी तरह करंट लग गया। दोनों ज़मीन पर अचानक गिरकर बेहोश हो गए। घर पर मौजूद उनकी दादी और छोटी बहन परी घर पर थीं। दादी की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी वहां पहुंचे और दोनों को जलालाबाद सीएचसी ले गए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहाँ डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
परिवार के मुताबिक, सनी महाराणा प्रताप इंजीनियरिंग कॉलेज मंधना में आईटीआई कर रहा था। सरकारी नौकरी की तैयारी रहा था। नेहा कन्हैयालाल इंटर कॉलेज से इंटरमीडिएट कर रही थी। परिवार में परी मात्र 9 साल की है, जो अपने भाई-बहन की मौत से गहरा सदमा झेल रही है।
गुरसहायगंज कोतवाली के एसआई राजेश कुमार ने बताया कि करंट से हुई इस घटना की जांच जारी है और शवों का पोस्टमार्टम कर आगामी कार्रवाई की जाएगी।
मृतक नेहा व सनी के माता-पिता व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल। स्थानीय प्रशासन ने परिवार को हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया है।