
विश्व के महान वैज्ञानिक जैव ऊर्जा डॉ रामबक्स सिंह जी 100 वी जयंती
पर मूर्ति स्थापना एवं डाक टिकट जारी करने की स्वीकृत मिली,
नैमिष टुडे संवाददाता एसपी शुक्ला
सीतापुर मे 13/08/2025/ डॉ राम भगत सिंह कन्या इंटर कॉलेज में विश्व के महान वैज्ञानिक जैव ऊर्जा के अग्रणी प्रेणता और सीतापुर की शान डॉक्टर रामबक्श सिंह की 100 जयंती के उपलब्ध में भव्य समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर कॉलेज परिसर में डॉक्टर सिंह की प्रतिमा का अनावरण किया गया जिससे उनके अमूल्य विरासत को भावी पीढ़ियां तक पहुंचाने का एक स्थाई स्मारक स्थापित हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री आनंद भदौरिया जी एवं उनके परिवारजन जिला प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे इस कार्यक्रम में सांसद जी की ओर से उनके भ्राता श्री अभिषेक भदोरिया जी उपस्थित रहे डॉ रामबक्श सिंह का योगदान केवल भारत बल की पूरी दुनिया के लिए प्रेरणा का स्रोत है उन्होंने यह भी बताया कि पिछले वर्ष माननीय श्री आनंद भदौरिया जी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को पत्र लिखकर के डॉ रामबक्श सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करने की गुजारिश की थी और इस मुद्दे पर निरंतर समर्थन जारी भी रहेगा।
2025 इस वर्ष भारत सरकार ने उनकी 100 वी जयंती पर स्मृति में एक विशेष स्मारक डाक टिकट जारी करने की स्वीकृत प्रदान की है यह निर्णय डाक टिकट सलाहकार समिति में लिया गया यह सब माननीय श्री सांसद आनंद भदौरिया जी के प्रयासों से संभव हो पाया उन्होंने राजेंद्र सिंह पुत्र श्री राम प्रकाश सिंह के अनुरोध में माननीय श्री केंद्रीय मंत्री जी श्री ज्योतिराज सिंधिया जी के संचार मंत्रालय भारत सरकार तक पहुंचा या संपूर्ण भारत के लिए गर्व का क्षण है डॉ रामबक्श सिंह जी ने अपने जीवन काल में स्वच्छ एवं नवीनीकरण ऊर्जा को बढ़ावा देने का सपना देखा था उनकी दूरदर्शी सोच आज भी नीति निर्माता वैज्ञानिकों किसान और वैश्विक समुदायों के लिए प्रेरणा का सूत्र बनी हुई है
डॉ रामबक्श सिंह जी का जन्म 13 अगस्त 1925 को उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में हुआ था 18 सितंबर 2016 को डॉ रामबक्श सिंह जी स्वर्गवास हुआ था।
डॉ रामबक्श सिंह का योगदान केवल भारत में बल्कि उन्होंने अमेरिका कनाडा डेनमार्क जर्मनी मेक्सिको विभिन्न मध्य एवं दक्षिणी अमेरिकी देश ईरान नेपाल सहित एशिया के अन्य अनेक देशों में कुल 15 से अधिक देशों में 1000 से अधिक बायो गैस सिस्टम को डिजाइन विकसित एवं स्थापित किया जबकि अनुसंधान कार्य को करके प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी ने विज्ञान भवन नई दिल्ली में 28 जुलाई 2 अगस्त 1975 तक आयोजित अंतरराष्ट्रीय बायोगैस कार्यशाला और माननीय राज्यपाल श्री बीवी गिरी जी के सहित कई राष्ट्रीय अध्यक्षों एवं राज्यों मुख्यमंत्री सीनेटर सांसदों एवं वैज्ञानिकों ने सहारा,
डॉ रामबक्श सिंह की प्रमुख उपलब्धियां।
भारत में पहला गोबर गैस सीमेंट 1957 में
जून 1972 में अमेरिका में पहला गोबर गैस स्थापित किया
संयुक्त राष्ट्र un में सलाहकार के रूप में कार्य किया
एशिया के पहले गोबर गैस अनुसंधान केंद्र अजीतमल जिला औरैया उत्तर प्रदेश में प्रभारी सलाहकार रहे
संयुक्त राज्य अमेरिका में कृषि विभाग में बायोगैस सलाहकार रहे
ऐसे ही बहुत सी उपलब्धियां रही जो एक प्रेरणा देश के लिए है