रेलवे ट्रैक पार करते समय युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत

हिमांशु द्विवेदी /नैमिष टुडे 

 

जलालाबाद कन्नौज। जलालाबाद-जसोदा रेलखंड पर गांव पांडे पुरवा के पास बुधवार शाम करीब चार बजे एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

 

मृतक की पहचान पांडे पुरवा निवासी जसवंत यादव के 22 वर्षीय पुत्र शानू के रूप में हुई है। शानू खेत की ओर जा रहा था और रेलवे ट्रैक पार करते समय फर्रुखाबाद से कन्नौज जा रही ट्रेन की चपेट में आ गया।

 

हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची जसोदा चौकी और स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

 

स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पार करने के लिए कोई सुरक्षित व्यवस्था नहीं है, जिससे इस तरह की दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें