
ऋषभ दुबे /नैमिष टुडे
कन्नौज। सदर कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली वारदात ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। मायके में रह रही महिला को जबरन घर ले जाने आए पति ने हैवानियत की हद पार करते हुए उसकी नाक दांतों से काट डाली। आरोपी वारदात के बाद फरार हो गया। महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
काजीटोला मोहल्ला निवासी गुड्डी देवी की शादी दो साल पहले कालीनपुरवा गांव के पप्पू से हुई थी। गुड्डी देवी ने बताया कि पति शराब पीकर मारपीट करता था, जिससे परेशान होकर वह मायके आकर रहने लगी थीं। वह घरों में काम करके अपना जीवन यापन कर रही थीं।
सोमवार को पप्पू अपनी पत्नी को लेने मायके आया, लेकिन गुड्डी देवी ने साथ जाने से इनकार कर दिया। इस पर पप्पू ने झांसा देकर उसे बात करते हुए बस स्टैंड की ओर चलने को कहा। जैसे ही वे झाड़ियों के पास पहुंचे, पप्पू ने उसे जबरन खींच लिया और उसकी गर्दन और नाक पर दांतों से हमला कर दिया।
घटना के बाद महिला लहूलुहान हालत में किसी तरह अपने घर पहुंची। परिजनों ने उसे तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
सदर कोतवाल का कहना है कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।
घटना ने एक बार फिर घरेलू हिंसा और महिला उत्पीड़न को लेकर कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।