श्रावण मास को लेकर कन्नौज प्रशासन अलर्ट, मेहंदी घाट पर की गई सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा

हिमांशु द्विवेदी /नैमिष टुडे

 

कन्नौज। श्रावण मास व कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में जिलाधिकारी कन्नौज आशुतोष मोहन अग्निहोत्री एवं पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने सोमवार को मेहंदी घाट का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।

 

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने श्रद्धालुओं के स्नान की व्यवस्था, रूट डायवर्जन, पार्किंग स्थल और सुरक्षा इंतजामों की गहन समीक्षा की। मेहंदी घाट पर बने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर कैमरों की कार्यप्रणाली की जांच की गई। अधिकारियों ने बताया कि घाट क्षेत्र को सेक्टरवार बांटकर सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।

 

श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल, फ्लड पीएसी, एवं स्थानीय गोताखोरों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। वहीं, खोया-पाया केंद्र भी स्थापित किया गया है। घाट क्षेत्र एवं प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है।

 

इसके अतिरिक्त, कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए मेडिकल कैंप, विश्राम स्थल, एवं विशेष यातायात व्यवस्था की गई है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए कई मार्गों पर भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है।

 

निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सहित अन्य प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें