
ठठिया कन्नौज , एसबीआई शाखा ठठिया की ओर से वृक्षारोपण महाअभियान, आईटी सेल जिलाध्यक्ष ने बच्चों को किया प्रेरित
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
ठठिया कन्नौज।पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सराहनीय कदम उठाते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) शाखा ठठिया ने वृक्षारोपण महाअभियान का आयोजन किया। इस अवसर पर विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर पौधे लगाए गए। इस अभियान में विशेष रूप से भाजपा आईटी सेल के जिलाध्यक्ष अभिषेक पाण्डेय को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने आमजन को अधिकाधिक वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया। प्राथमिक विद्यालय ठठिया परिसर में जिलाध्यक्ष ने अध्यापकों एवं बच्चों के साथ पौधारोपण किया।बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “हर बच्चा अपने घर एक पौधा जरूर लगाए, जिससे हम पर्यावरण को बेहतर बना सकें।”
कार्यक्रम में एसबीआई के चीफ मैनेजर रवि कुमार, विद्यालय के समस्त शिक्षकगण और स्थानीय लोग मौजूद रहे।