कन्नौज , खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की छापामार कार्रवाई – विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित

कन्नौज , खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की छापामार कार्रवाई – विभिन्न खाद्य पदार्थों के नमूने संग्रहित

ऋषभ दुबे नैमिष टुडे 

कन्नौज। आयुक्त , खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश के अनुपालन में जिलाधिकारी/अपर जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश के आयुक्त के अधिकारी सहायक आयुक्त( खाद्य) के उमेश प्रताप के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अरविंद कुमार साहू के द्वारा जिले में विभिन्न स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता जांच हेतु नमूने संग्रहित किए गए।

कार्रवाई के अंतर्गत निम्नलिखित स्थानों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए:

फर्रुखाबाद रोड स्थित कोल्ड स्टोरेज से दूध के दो नमूने

प्रेमपुर से काली मिर्च एवं लाल मिर्च पाउडर

घुलिया से छेना एवं बर्फी

गुरसहायगंज से सोन पापड़ी

सभी नमूने प्रयोगशाला परीक्षण हेतु खाद्य विश्लेषण केंद्र को भेजे गए हैं। रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

इसके अतिरिक्त, क्षेत्र में संचालित ढाबों का भी निरीक्षण किया गया। जिन ढाबा संचालकों के पास वैध खाद्य लाइसेंस नहीं पाए गए, उन्हें तत्काल खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (FSSAI) के अंतर्गत पंजीकरण एवं लाइसेंस बनवाने हेतु नोटिस जारी किया गया।

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने आम जनमानस से अपील की है कि वे स्वच्छ एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री का ही उपभोग करें और किसी भी प्रकार की मिलावट या संदिग्ध खाद्य सामग्री की सूचना प्रशासन को दें।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें