
जौनपुर सराय वैद्य में जिला पंचायत की सड़क मरम्मत नहीं होने से त्राहि-त्राहि,जनमानस नरक में जी रहा है
जौनपुर ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार
दुबे नैमिष टुडे
बरसठी ब्लॉक के मानिकपुर गांव सभा के जरौना- बारीगांव रोड पर स्थित सरायबैद्य गांव में जिला पंचायत जौनपुर की यू आकार की रोड बनी हुई है जिस पर सड़क इतना टूट चुकी है कि गांव का गोबर कचरा सब सड़क पर जमा हो चुका है गांव वाले नरक में जी रहे हैं पूरे सड़क पर कीचड़ और गांव का पानी भरा हुआ है सड़क किनारे नाली की व्यवस्था नहीं है पानी की निकासी नहीं है सैकड़ो घर पूरी तरह बर्बाद है और जीना दुश्वार हो गया है लेकिन जिला पंचायत अध्यक्ष जौनपुर बरसठी ब्लॉक और मछली शहर ब्लॉक की किसी भी सड़क को जिला पंचायत द्वारा रिपेयर मरम्मत नहीं करवा रही है जबकि इसी रास्ते से माननीय श्री कला धनंजय सिंह प्रिन्सू सिंह गोपालपुर आईएएस अधिकारी अनिल पाठक के यहां गए हुए थे । लेकिन नरक में जी रहे सारायवैद्य की जनता का शुध नहीं लिया । तत्काल जिला पंचायत अध्यक्ष और डीएम जौनपुर से सड़क रिपेयर की मांग और नाली की बनवाने की मांग की जा रही है ।