महमूदाबाद, सीतापुर , सेठ रामगुलाम मुनेश्वर प्रसाद प्राइवेट आईटीआई में टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

महमूदाबाद, सीतापुर , सेठ रामगुलाम मुनेश्वर प्रसाद प्राइवेट आईटीआई में टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम सम्पन्न

युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम 

भारत सरकार के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से युवाओं को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने हेतु चलाई जा रही स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत सेठ रामगुलाम मुनेश्वर प्रसाद प्राइवेट आईटीआई में स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

यह वितरण फिटर, इलेक्ट्रीशियन, कोपा और फैशन टेक्नोलॉजी ट्रेड के वर्ष 2023 के शेष प्रशिक्षार्थियों को किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे एवं मां भारती की प्रतिमा पर पुष्पार्चन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शासन के अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के वरिष्ठ अधिकारी एवं रामा कृष्णा मैरिज लॉन महमूदाबाद के संरक्षक कुंवर कृष्ण कुमार रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेठ रामगुलाम पटेल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के उपाध्यक्ष नरेश चंद्रा एवं डायरेक्टर इंजी. क्षितिज चंद्रा ने की।

अपने प्रेरणादायक संबोधन में कुंवर कृष्ण कुमार ने कहा, “शिक्षा हर नागरिक का अधिकार है और तकनीक ने इसे और भी सुलभ बना दिया है। टैबलेट और स्मार्टफोन से लैस होकर युवा अब डिजिटल साधनों से न केवल पढ़ाई को रोचक बना सकते हैं बल्कि अपने सपनों को साकार करने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि यह योजना सरकार की दूरदर्शिता का परिचायक है, जिसका उद्देश्य हर युवा को डिजिटल रूप से सक्षम बनाना है।

इंजी. क्षितिज चंद्रा ने कहा कि टैबलेट आधुनिक शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांति है। इससे छात्रों को गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री, ई-लाइब्रेरी और ऑनलाइन शिक्षकों से सीधे जुड़ने का अवसर मिलेगा।

इस अवसर पर सेठ रामगुलाम पटेल मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार, उप प्रधानाचार्य अश्विनी कुमार, एनसीसी एसोसिएट ऑफिसर दुर्गेश कुमार, कोऑर्डिनेटर उमेश कुमार, एडमिन कोऑर्डिनेटर सची मौर्या, आईटीआई प्रभारी शुभम कुमार, ट्रेड प्रभारी सुनील कुमार, शालू, शुभम, सरोज शर्मा, सोनम यादव एवं शुभी सिंह सहित सभी अनुदेशक, शिक्षक, शिक्षिकाएं, प्रशिक्षार्थी एवं अभिभावकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया एवं प्रशिक्षार्थियों ने भी इस अवसर पर अपने अनुभव साझा किए।

यह आयोजन न केवल छात्रों के लिए एक प्रेरणा बना, बल्कि डिजिटल इंडिया के सपने को धरातल पर उतारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास सिद्ध हुआ।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें