
महमूदाबाद, सीतापुर , गुरुदीन पुरवा गांव के ग्रामीण तीन वर्षों से बदहाल रास्ते पर चलने को मजबूर, बरसात में हालात और भी खराब
अनुज कुमार जेन
विकास खंड पहला की ग्राम पंचायत अशरफपुर राजा साहब के अंतर्गत आने वाले गुरुदीन पुरवा गांव के सैकड़ों ग्रामीण बीते तीन वर्षों से बदहाल कच्चे रास्ते से गुजरने को मजबूर हैं। गांव का मुख्य मार्ग पूरी तरह से जर्जर हो चुका है। बरसात के मौसम में यह रास्ता कीचड़ से लथपथ और गड्ढों में तब्दील हो जाता है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय ग्रामीण कुलदीप सिंह, अनुरूद, राम सूचित, रिंकू, मोहित, आशुतोष, निर्मल कुमार समेत कई अन्य लोगों ने बताया कि इस मार्ग की मरम्मत के लिए कई बार ग्राम प्रधान, सचिव और स्थानीय प्रशासन से शिकायत की गई, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
ग्रामीणों का कहना है कि खराब रास्ते के कारण न सिर्फ बच्चों को स्कूल आने-जाने में दिक्कत होती है, बल्कि मरीजों को अस्पताल ले जाना भी मुश्किल हो गया है। यहां तक कि व्यापारिक गतिविधियां भी बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। बरसात के दिनों में यह स्थिति और भी भयावह हो जाती है जब यह रास्ता पूरी तरह जलमग्न हो जाता है।
स्थानीय निवासियों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द इस मुख्य कच्चे मार्ग का निर्माण कार्य शुरू कराया जाए ताकि उन्हें इस त्रासदी से राह.त मिल सके।