
तंबौर/सीतापुर , महिला को जिंदा करने का दावा करने वाले बाबा गिरफ्तार कोबरा सांप काटने से महिला की हुई थी मौत
नैमिष टुडे संवाददाता
विकास मिश्रा
तंबौर/सीतापुर तंबौर थाने के चकपुरवा गांव में 10/07/2025 को एक महिला की सांप के काटने से मौत हो गई जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया गांव वालों का कहना की इलाज में लापरवाही होने की वजह से जान चली गई झाड़ फूक करने के लिए एक बाबा हरदोई से आए जिनका नाम गोपाल दास है उन्होंने दावा किया था कि हम इसको जिंदा कर देंगे जिसके चलते चौबीस घंटे के लिए डेड बॉडी को गोबर में मुदवा दिया लेकिन 11/07/2025 को रात्रि 9 बजे चौबीस घंटे के बाद उसको निकाला गया फिर भी महिला जीवित नहीं हुई तो मौके पर भारी संख्या में क्षेत्रीय लोग राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ता और भारी पुलिस बल मौजूद था तंबौर थाने की पुलिस ने बाबा को गिरफ्तार कर लिया और महिला की लाश का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सीतापुर भेज दिया।