महमूदाबाद सीतापुर ,भोजपुरी गायक संतोष जिद्दी का नया गाना “रोजे रोजे ई ना मीली” हुआ रिलीज निरहुआ के साथ नजर आई एक्ट्रेस

महमूदाबाद सीतापुर ,भोजपुरी गायक संतोष जिद्दी का नया गाना “रोजे रोजे ई ना मीली” हुआ रिलीज निरहुआ के साथ नजर आई एक्ट्रेस

अनुज कुमार जैन

भोजपुरी संगीत जगत में तेजी से अपनी पहचान बना रहे सीतापुर जिले के ग्राम भुलभुलिया, पोस्ट कोठवल, थाना रामपुर मथुरा निवासी उभरते गायक संतोष जिद्दी का नया गाना “रोजे रोजे ई ना मीली” रिलीज हो गया है। गाने के रिलीज होते ही इसे श्रोताओं का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है।

इस गाने में मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं गीता रानी, जो गोरखपुर की रहने वाली हैं। गाने के गीतकार ए. वाय. एस. बाबू, संगीतकार रामकुमार यादव हैं, जबकि इसका निर्देशन दयानंद भाई के देखरेख में किया गया है।

गाने की सबसे खास बात यह है कि वीडियो में नजर आ रही एक्ट्रेस को हाल ही में भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव “निरहुआ” के साथ भी देखा गया है, जिससे इस गाने की लोकप्रियता और भी बढ़ गई है।

गाने की शूटिंग बहराइच जिले के यादव पुरी गांव (पखरपुर के पास) में की गई है। इस प्रोजेक्ट में जयसिंह लहरी जी का विशेष सहयोग रहा है, जिनका गायक संतोष जिद्दी ने आभार व्यक्त किया है।

इससे पहले भी संतोष जिद्दी के कई गाने आ चुके हैं। हाल ही में उनका एक बोलबम भजन “पगली बोलबम बोलत साथे देवघर चलेले” दर्शकों को खूब पसंद आया है। दर्शकों के बीच उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है।

भविष्य में संतोष जिद्दी के कई और नए और अलग हटकर गाने आने वाले हैं, जो “ओन म्यूजिक हीट्स” यूट्यूब चैनल से रिलीज किए जाएंगे। भोजपुरी संगीत प्रेमियों को इनसे बड़ी उम्मीदें हैं।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें