आगरा , भाईचारे और श्रद्धा के साथ मनाया गया हरि सिंह तोमर का जन्मदिन

आगरा , भाईचारे और श्रद्धा के साथ मनाया गया हरि सिंह तोमर का जन्मदिन

विष्णु सिकरवार

आगरा। खेरागढ़ क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी और भाजपा कार्यकर्ता हरि सिंह तोमर का जन्मदिन शनिवार को बड़े हर्षोल्लास और पारिवारिक भावनाओं के साथ मनाया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में रिश्तेदारों, मित्रों, शुभचिंतकों और स्थानीय नागरिकों ने शुभकामनाएं दीं।

हरि सिंह तोमर ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा करते हुए सभी आगंतुकों का आभार जताया और क्षेत्र के विकास व सामाजिक समरसता के लिए लगातार कार्यरत रहने की बात कही। जन्मदिन के मौके पर पूजा-अर्चना और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में विशेष रूप से बच्चों के लिए खेल प्रतियोगिताएं और बुजुर्गों के लिए सम्मान समारोह भी आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाईचारे, सेवा और सौहार्द का संदेश देते हुए हरि सिंह तोमर ने समाजहित में युवाओं से सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।

जन्मदिन के मौके पर हरि सिंह तोमर को ढेरों बधाइयों के साथ उनके दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की।

इस दौरान ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विष्णु सिकरवार, मनोज प्रधान,एडवोकेट जितेंद्र सिकरवार, लल्लू दादा,सरपंच रवि तोमर,मुनेंद्र सिंह कोलुआ,शिवम सिकरवार,सूर्या सिकरवार,विजय सिकरवार विज्जो ठाकुर,संगम सिंह, मनोज परमार,गोपाल सिंह, विक्की सिकरवार, जितेंद्र तोमर आदि लोग मौजूद रहे।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें