
प्रतापगढ़ , श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु व्यापक यातायात एवं सुरक्षा प्रबंध –
यातायात प्रभारी निरीक्षक द्वारा बाबा घुइसरनाथ धाम मार्ग का किया गया निरीक्षण, संबंधित को दिये गये आवश्यक निर्देश*
बाबा घुइसरनाथ धाम – कांवड़ यात्रा मार्ग पर प्रतापगढ़ पुलिस की सतर्क निगरानी एवं डायवर्जन व्यवस्था*
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में श्रावण मास एवं कांवड़ यात्रा के दौरान संभावित भीड़ एवं श्रद्धालुओं की आवागमन व्यवस्था को शांतिपूर्ण, सकुशल एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु प्रभावी सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में दिनांक 12.07.2025 को यातायात प्रभारी श्री सत्येन्द्र सिंह द्वारा थाना लालगंज, सांगीपुर क्षेत्रान्तर्गत बाबा घुइसरनाथ धाम मार्ग का निरीक्षण* किया गया तथा श्रद्धालुओं के आवागमन को निर्बाध बनाए रखने हेतु निम्न बिंदुओं पर समुचित दिशा-निर्देश प्रदान किए ग
यातायात प्रबंधन –* कांवड़ यात्रा मार्ग पर विशेष रूप से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में डायवर्जन की कार्ययोजना तैयार की गई, जिससे स्थानीय यातायात प्रभावित न हो तथा श्रद्धालुओं की सुरक्षा बनी रहे।
सीमावर्ती समन्वय –* बॉर्डर से लगने वाले सीमावर्ती जनपदों के अधिकारियों/कर्मचारियों से समन्वय स्थापित कर यातायात नियंत्रण व डायवर्जन के संबंध में वार्ता की गई, ताकि अंतरजनपदीय यात्रा निर्बाध हो।
सुरक्षा व्यवस्था –* कांवड़ यात्रा मार्ग एवं बाबा घुइसरनाथ धाम परिसर में थाना लालगंज व थाना सांगीपुर के प्रभारी निरीक्षकगण, यातायात पुलिस एवं अन्य बलों द्वारा निरंतर गश्त एवं निगरानी की जा रही है।
प्रबंधन व गाइडलाइन –* श्रद्धालुओं को सहयोग प्रदान करने हेतु हेल्प डेस्क, बैरिकेडिंग, प्राथमिक चिकित्सा व पेयजल आदि की व्यवस्थाओं पर भी निगरानी रखी जा रही है।अपील –* *प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा आमजन से अपील है कि वे कांवड़ यात्रा के दौरान सहयोग करें । किसी भी प्रकार की अफवाह या अव्यवस्था से बचें एवं शांति, सद्भाव व धार्मिक एकता बनाए रखें