आगरा , जितेन्द्र चौहान फ्लोरिडा में अंतरराष्ट्रीय लायंस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे

आगरा , जितेन्द्र चौहान फ्लोरिडा में अंतरराष्ट्रीय लायंस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे

विष्णु सिकरवार

आगरा। लायंस क्लब इंटरनेशनल के वरिष्ठ पदाधिकारी एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय निदेशक (पीआईडी) लायन जितेन्द्र सिंह चौहान शनिवार को ऑरलैंडो, फ्लोरिडा के लिए रवाना हो गए हैं। वे 13 से 17 जुलाई 2025 तक आयोजित 107वें लायंस इंटरनेशनल कन्वेंशन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह सम्मेलन वैश्विक स्तर पर सेवा, नेतृत्व और मानवीय सहायता की योजनाओं का सबसे बड़ा मंच है, जिसमें 100 से अधिक देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

जितेन्द्र चौहान फ्लोरिडा में अंतरराष्ट्रीय लायंस सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस वर्ष का सम्मेलन भारतीय लायन समुदाय के लिए विशेष बन गया है। क्योंकि लायन जितेन्द्र सिंह चौहान को एलआईसीएफ (लायंस क्लब्स इंटरनेशनल फाउंडेशन) के दो सर्वोच्च पद- कॉनस्टिट्यूशनल एरिया लीडर और गेट टू लीडर पर एक साथ नियुक्त किया गया है। यह लायन इंटरनेशनल के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब किसी भारतीय सदस्य को एक साथ दो अंतरराष्ट्रीय पदों की जिम्मेदारी सौंपी गई हो।

जितेंद्र चौहान इस सम्मेलन में न केवल भारत के तीन लाख से अधिक लायन सदस्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे, बल्कि वैश्विक मंच पर भारतीय नेतृत्व, सेवाभाव और मानवीय कार्यों की शक्ति को भी प्रदर्शित करेंगे। उनकी यह नियुक्ति लायन इंटरनेशनल के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष लायन एपी सिंह द्वारा की गई है, जो स्वयं भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

लायन चौहान की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर देश भर के लायन सदस्यों, पदाधिकारियों और स्वयंसेवकों ने उन्हें बधाई प्रेषित की है। उन्होंने इसे सेवाभावना, निष्ठा और नेतृत्व क्षमता का प्रतीक बताया और श्री चौहान के सफल, प्रभावशाली एवं प्रेरक प्रतिनिधित्व की शुभकामनाएं दी हैं। जितेन्द्र सिंह चौहान की यह उपलब्धि आगरा शहर के लिए भी गौरव है।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें