महमूदाबाद सीतापुर , श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्वशांति महायज्ञ का भव्य समापन, नगर में निकाली गई शोभायात्रा

महमूदाबाद सीतापुर , श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्वशांति महायज्ञ का भव्य समापन, नगर में निकाली गई शोभायात्रा

महावीर जयकारों से गूंज उठा महमूदाबाद, नगरवासियों ने किया स्वागत

अनुज कुमार जैन

स्थानीय सरावगी टोला स्थित शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में आयोजित श्री सिद्धचक्र महामंडल विधान एवं विश्वशांति महायज्ञ का गुरुवार को विधिवत समापन हुआ। समापन अवसर पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। रथ में श्रीजी की भव्य मूर्ति को विराजमान कर जयकारों के साथ नगर भ्रमण कराया गया।

शोभायात्रा की शुरुआत बजाजा बाजार स्थित जैन मंदिर से हुई, जो रामकुंड चौराहा, कोतवाली मार्ग, बस स्टॉप, नई बाजार होते हुए पुनः मंदिर परिसर में समाप्त हुई। शोभायात्रा में महिलाएं, बच्चे व पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में सम्मिलित हुए और जय महावीर के उद्घोष करते हुए नगर की गलियों को गुंजायमान किया। शोभायात्रा के दौरान विनीत जैन और छवि जैन रथ के सारथी की भूमिका में रहे।

नगर के विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा का स्वागत करते हुए आरती उतारी, जल वितरण और प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई। मंदिर पहुंचने पर श्री जी को पाण्डुक शिला पर विराजमान कर अभिषेक, शांतिधारा और विशेष पूजन अनुष्ठान संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय ने एक सुर में “भगवान महावीर की जय” के जयघोष लगाए।

इस आयोजन में जैन समाज के अध्यक्ष अनुज कुमार जैन, अजय जैन, नीरज जैन, अमरीश गुप्ता, पूर्व चेयरमैन सुरेश वर्मा, अशोक जैन, आयुष जैन, अतुल वर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की भव्यता और श्रद्धा से ओतप्रोत वातावरण ने समस्त नगरवासियों को अध्यात्म और शांति का संदेश दिया।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें