
कछौना, हरदोई , नगर के निजी लॉन में रामाश्रम सत्संग की तरफ से गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम का आयोजन
कछौना, हरदोई। कछौना कस्बा के एक निजी लॉन में रामाश्रम सत्संग की तरफ से गुरु पूर्णिमा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें गुरुजी गजराज सिंह ने ध्यान प्रार्थना के माध्यम से आत्म साक्षात्कार कराया। हम जीवन में क्या पाना चाहते हैं, हम उसे ढूंढते और तलाशते हर जगह हैं, यह रास्ता गुरु ही दिखता है। मनुष्य का नवनिर्माण गुरु ही करता है। उनकी कृपा से ही हम स्वयं का बोध प्राप्त कर सकते हैं। गुरु है तो ध्यान की ज्योति जलती है। इस अवसर पर दूर-दराज से आए साधकों को ध्यान के माध्यम से आत्म साक्षात्कार कराया। उसके बाद भण्डारा में पूड़ी सब्जी खीर का प्रसाद साधकों को ग्रहण कराया।
इस अवसर पर साधक उमेश सिंह, उमेश सोनी, प्रधानाचार्य अजय गुप्ता, ओ०पी० राठौर, गोपाल जी गुप्ता, डॉक्टर महेंद्र पाल संचालक मुस्कान हॉस्पिटल, सौरभ गुप्ता, दिवाकर जी सहित सैकड़ों पुरुष महिलाओं ने प्रतिभाग किया।