महमूदाबाद, सीतापुर , तहसील समाधान दिवस पर महमूदाबाद पहुंचे मंडलायुक्त, डीएम व एसपी जनसुनवाई में दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

महमूदाबाद, सीतापुर , तहसील समाधान दिवस पर महमूदाबाद पहुंचे मंडलायुक्त, डीएम व एसपी जनसुनवाई में दिए त्वरित निस्तारण के निर्देश

अनुज कुमार जैन

05 जुलाई 2025

आज तहसील महमूदाबाद में आयोजित तहसील समाधान दिवस के अवसर पर लखनऊ मंडल की आयुक्त डॉ. रोशन जैकब, जिलाधिकारी सीतापुर श्री अभिषेक आनंद एवं पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने संयुक्त रूप से जनसुनवाई की।

इस मौके पर आए प्रार्थना पत्रों को गंभीरता से सुनते हुए अधिकारियों ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि वे मौके पर जाकर समस्याओं की निष्पक्ष, न्यायोचित और शीघ्र जांच करें तथा विधिक निस्तारण सुनिश्चित करें। मंडलायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि जनसमस्याओं के निराकरण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जनसुनवाई के दौरान भारी संख्या में फरियादी पहुंचे और अपनी समस्याएं अधिकारियों के समक्ष रखीं। अधिकांश शिकायतें राजस्व, पुलिस, विद्युत, विकास व नगर निकाय विभागों से संबंधित थीं।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी महमूदाबाद सहित समस्त विभागों के संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। अधिकारियों की मौजूदगी में त्वरित कार्रवाई का आश्वासन पाकर फरियादियों ने संतोष जताया।

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें